चावल का चीला

Copy Icon
Twitter Icon
चावल का चीला

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Hr 0 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 5 Hr 20 Min

Ingredients

Serves : 6
  • 1कप चावल 1बारीक़ कटी प्याज़ 1बारीक़ कटी टमाटर 2कटी हरी मिर्च 2स्पून कटी धनिया पत्ता 1/2स्पून काली मिर्च पाउडर (optional ) स्वाद अनुसार नमक 1/4कप तेल चीला सेकने के लिए

Directions

  • सबसे पहले चावल को धो कर पानी डाल कर 6-7घंटे के लिए भिगों दें,
  • उसके बाद इसे मिक्सर जार में चावल डाल कर इसमें थोड़ा पानी डाल कर बारीक़ पीस कर चिकना पेस्ट बना लें !
  • अब एक बाउल में निकाल कर इसमें कटी प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च धनिया पत्ता, काली मिर्च पाउडर और नमक डाल कर मिक्स करें !
  • अब इसमें पानी डाल कर पतला घोल बना लें! अब तवा पर तेल लगा कर एक करछी बेटर डाल कर फैला लें,
  • अब इसे ढक कर क्रिस्पी और सुनहरा होने तक सेंक लें, अब इसे पलट कर तेल लगा कर दोनों और से सेंक लें !
  • सभी चीले इसी प्रकार बना कर तैयार कर लें !
  • अब इसे गरमा गरम चटनी या आचार के साथ सर्व करें !