अंडा कढ़ी

Copy Icon
Twitter Icon
अंडा कढ़ी

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 35 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 4
  • उबले अंडे 12-15 नमक स्वादानुसार तेल 100 ग्राम प्याज 4 टमाटर 2 लहसुन अदरक पेस्ट 2 चम्मच हल्दी,लाल मिर्च,जीरा,काली मिर्च,धनिया पाउडर 1-1 चम्मच गर्म मसाला 1 चम्मच साबुत हरी मिर्च 2 तेजपत्ता 2 साबुत जीरा आधा चम्मच साबुत लौंग,इलाइची,दालचीनी 2-2पीस कसूरी मेथी आधा चम्मच

Directions

  • 3प्याज,टमाटर को काटकर पेस्ट बना लेंगे।1 प्याज बारीक काट लेंगे।
  • कढाई में तेल गर्म कर के उबले और छिले अंडे को गोल्डन कर के निकाल लेंगे।कांटे से कहीं कहीं गोंद लेंगे।
  • अब कढाई में सबूत जीरा,हरी मिर्च,तेजपत्ता,लौंग,इलाइची,दालचीनी डालेंगे फिर कटे प्याज को सुनहरा होने तक भूनेंगे।
  • प्याज,टमाटर पेस्ट,अदरक,लहसुन पेस्ट और सभी मसाले डालकर तेल छूटने तक भूनेंगे।(सिर्फ गर्म मसाला लास्ट में डालेंगे।)
  • आवश्कतानुसार ग्रेवी में पानी डालेंगे।5 मिनट ग्रेवी उबलने के बाद गोल्डन तले अंडे डालेंगे और पांच से आठ मिनट तक मीडियम फ्लेम पर पकने देंगे।
  • गर्म मसाला डालकर गैस बंद कर देंगे।गर्मागर्म अंडा कढ़ी को चावल,जीरा राइस,रोटी या नान के साथ सर्व करेंगे।