कांचीपुरम इडली

Copy Icon
Twitter Icon
कांचीपुरम इडली

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 5
  • 500 ग्राम इडली बैटर


  • 2 बड़े चम्मच तेल


  • 15-20 कड़ी पत्ता


  • 2 चम्मच जीरा


  • 2 चम्मच अदरक का पेस्ट


  • 1 चम्मच राई


  • 2 चम्मच काली मिर्च पाउडर


  • 2 चम्मच उड़द दाल


  • 2 चम्मच चना दाल


  • 1/2 कप कटे काजू


  • 1/2 चम्मच हरी मिर्च

Directions

  • 👉 एक पैन में तेल गर्म करके जीरा,हींग, करी पत्ता और अदरक का पेस्ट डालकर भूनेंगे।
  • अब इसमें राई,उड़द दाल,चना दाल, काजू और हरी मिर्च डालकर भूनेंगे।
  • अब गैस बंद कर देंगे।
  • अब इडली बैटर में हल्दी, भुना हुआ मसाला और बारीक कटा धनिया डालकर मिलायेंगे।
  • अब इसको 15 मिनट के लिए रख देंगे।
  • अब इटली की प्लेट को तेल लगा कर इडली का मिश्रण डालेंगे।
  • अब इसे 6- 7 मिनट तक माइक्रोवेव में पका कर ठंडा होने देंगे।
  • अब इसे प्लेट से चाकू या चम्मच की सहायता से निकाल लेंगे।
  • कांचीपुरम इडली तैयार है।
  • इसी पूंडू चटनी,हरी चटनी, नारियल चटनी आदि के साथ गरम-गरम सर्व करेंगे।