बनाना अप्पम

Copy Icon
Twitter Icon
बनाना अप्पम

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 2 पके केले


  • 1 कप रवा


  • 1/2कप गुड़


  • 1/4कप नारियल बूरा


  • 1 बडा चम्मच सफेद तिल


  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर


  • 1/4छोटा चम्मच इलायची पाउडर


  • 2 बडे चम्मच घी

Directions

  • सबसे पहले गुड और एक कप पानी मिलाकर एक पैन मे रखकर पिघलने को रखें
  • जब गुड़ पिघल जाये ,ठंडा होने दें
  • एक बाउल मे पके केले लेकर फोर्क की सहायता से अच्छी तरह मैश करें
  • रवा ,नारियल बूरा ,तिल और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाये
  • पिघले हुये गुड की चाशनी धीरे धीरे डालते हुये अच्छी तरह मिलाएं
  • इलायची डालकर मिला लें
  • अब एक नानस्टिक तवा गरम करें(मैने मिनी उत्पम तवा पर बनाया है)
  • घी से चिकना करें, थोडा थोडा घोल डाले और उपर से पुनः घी डाले
  • एक दो मिनट बाद पलट दें दूसरी तरफ भी सुनहरा सेक लें इस प्रकार सारे अप्पम सेंक लें
  • तैयार अप्पम को गरम गरम या ठंडा भी खा सकते हैं