मसाला दूध

Copy Icon
Twitter Icon
मसाला दूध

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 4 कप दूध


  • 8 बादाम


  • 8 काजू


  • 6 पिस्ता


  • 2 लौंग


  • 1 टुकड़ा दालचीनी


  • 2 इलाइची


  • 2 चुटकी केसर


  • 2.5 चम्मच चीनी


  • 1 कप गरम पानी


  • 2 चम्मच बारीक कटे मेवे


  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर


  • 1/4 चम्मच काली मिर्चपाउडर

Directions

  • 1 कटोरी गर्म पानी में बादाम,काजू,पिस्ते को 10 मिनट भिगोएं
  • पानी से निकालकर बादाम के छिलके उतार लें और काजू ,बादाम,पिस्ता को थोड़े दूध के साथ मिक्सर में बारीक पीसें
  • मध्यम आंच पर गहरे तले वाले पैन में दूध गर्म करने रखें
  • पहला उबाल आने पर आंच घीमी करके लौंग, इलाइची और दालचीनी डालें
  • 2-3 उबाल आने पर गैस बंद करके दूध को दूसरे बर्तन में छान लें और फिरसे उबलने के लिए रखें
  • डॉयफ्रूट्स का पेस्ट मिलाएं और लगातार 3-4 मिनट तक चलाते रहें
  • 1 चुटकी केसर मिलाएं और 5 मिनट पकाएं
  • हल्दी,चीनी और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं और 5 मिनट और चलाकर गैस बंद कर दें
  • गर्म दूध ग्लास में डालकर कटे मेवे और केसर से सजाकर सर्व करें