पनीर आइस क्रीम

Copy Icon
Twitter Icon
पनीर आइस क्रीम

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 6 Hr 0 Min

Total Time : 6 Hr 20 Min

Ingredients

Serves : 5
  • 250 ग्राम पनीर


  • 1 लीटर फुल क्रीम दूध


  • 2 बड़े चम्मच कंडेनसे मिल्क घर का बना


  • 2 -3 बूंदे वनीला एसेंस


  • 1आइस क्रीम माउल्ड

Directions

  • दूध को भारी तले के बर्तन में गर्म करें।आधा होने तक पकाते रहे।चलाते रहे।
  • दूध आधा होने पर पनीर को चूरा करके मिला लें।
  • अच्छी तरह से मिला लें।
  • कंडेनसे मिल्क डाल दें। अच्छी तरह मिला कर गैस बंद करे। जरूरत लगे तोह चीनी भी डाल सकते है अपने स्वादानुसार।
  • वनीला एसेंस भी डाल दें।
  • मिक्सर जार में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • आइस क्रीम मोल्ड में डालकर फ्रीज में 3-4 घंटे को रखे ।फिर निकल कर दुबारा मिक्सर में मिक्स कर 5-6 के लिए जमा दे।साथ में टूटी फ्रूटी डाल दें।
  • हमारी आइस क्रीम तैयार हैं