संतरे के छिलके की कैंडी

Copy Icon
Twitter Icon
संतरे के छिलके की कैंडी

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 1 Hr 0 Min

Total Time : 1 Hr 10 Min

Ingredients

Serves : 6
  • सन्तरा पील कैंडी संतरे के छिलकों से बनी स्वादिष्ट कैंडी सामग्री :- 2-3 संतरे के छिलके लंबाई में कटे हुए 3 बड़े चम्मच शक़्कर ( शक़्कर आप स्वादनुसार कम ,ज्यादा ले सकते हैं

Directions

  • विधि :- 1) एक गहरे बर्तन या भगोने में पानी रखें और छिलके डालकर इसे उबालें 1-2 उबाल आने पर इसका पानी निकाल कर फिर ठंडा पानी डाले और पुनः उबालें उबालकर ठंडा करें इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराए और फिर छिलकों को छलनी में निकाल लें 2)अब एक पैन में चीनी डाले उसमें 2 गिलास के क़रीब पानी डालकर आंच पर चढ़ाए 3) चीनी में 1 उबाल आने पर संतरे के छिलकों को डाले और धीमी आंच पर 35-40 मिनट पकने दें बीच में इसे हल्के हाथों से चम्मच से चलाए 4) छिलके उबलते हुए चीनी का पानी सोख लेंगे ( बचें हुए पानी को शरबत ,आइस क्रीम या ग्लूकोज डालकर एनर्जी ड्रिंक के रूप में उपयोग करें )अब इन्हें एक एक अलग अलग करकें फ़ैलाए और रूम ट्रेम्प्रेचर पर ही 2-3 घंटे रखें 5) अब बनी हुई कैंडिज़ के उपर पीसी हुई चीनी या ऑरेंज फ्लेवर ग्लूकोज़ छिड़के तैयार कैंडी को आप लंबे समय तक उपयोग में ला सकते हैं