हरे चने के लड्डू

Copy Icon
Twitter Icon
हरे चने के लड्डू

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 6
  • हरे चने के लड्डू ये बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक लड्डू होते हैं इसे हरा छोलिया नाम से भी जानते हैं कई जगह इसे चना बूट भी कहते हैं सामग्री :- 1 कप हरा चना 1 कप बूरा / आप गुड़ का खांड या बूरा भी उपयोग कर सकते हैं मैंने लड्डू को और पौष्टिक बनाने के लिए गुड़ का खांड लिया है 1 कप मावा 3 चम्मच घी 1 कप कटे हुए मेवे ( जो आप पंसद करें ) 1 चम्मच खसखस दाना 1 चम्मच नारियल बुरादा 1/2 चम्मच इलायची पाउडर

Directions

  • विधि :- 1) हरे चने को मिक्सर से थोड़ा सा दरदरा पीस लें ( एकदम चिकना नही पीसना हैं ) 2) मोटे तल के पैन या कड़ाही में 1 चम्मच घी गरम करें उसमें कटे हुए मेवे को तल लें और अलग निकाल लें 3) अब इसमें बचा हुआ घी डालकर उसमें चने का पेस्ट व खसखस दाना डालकर धीमी आंच पर अच्छी तरह भूनें ये भूनते हुए आपस में लपट जाएगा और कड़ाही का किनारा व तल छोड़ देगा 4) अब इसमें मावा मिलाए औऱ 4 -5 मिनट भूनें इलायची पाउडर ,नारियल बुरादा व तले हुए मेवे मिलाए सभी को अच्छी तरह एकसार करें और इसे किसी परात या प्लेट पर निकाल लें 5) जब ये हल्का ठंडा हो जाए ( गुनगुना ) तब इसमे बूरा मिलाए और दोनों हाथों से अच्छी तरह मिलाए 6 ) तैयार मिश्रण का लड्डू बनाए ( अगर लड्डू बांधने में नमी कम लगें तो आप थोड़ा सा दूध / मलाई या घी उपयोग में ला सकते हैं )