आटे और गुड़ के केक

Copy Icon
Twitter Icon
आटे और गुड़ के केक

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 40 Min

Total Time : 50 Min

Ingredients

Serves : 6
  • 11/2कप गेंहू का आटा 1कप गुड़ 1/2कप ताजी दही 1/2कप तेल 1/2कप मिल्क 1स्पून बेकिंग पाउडर 1/2स्पून बेकिंग सोडा 1/4स्पून दालचीनी पाउडर 1/2स्पून जिंजर पाउडर 1/2स्पून इलाइची पाउडर 2स्पून टूटी फ्रूईटी 1स्पून वेनिला एसेंस 7-8काजू 7-8बादाम 7-8चेरी 1स्पून सफ़ेद तिल (optional )

Directions

  • सबसे पहले कुकर में 2कप नमक डाल कर ढक्कन का रबर और सिटी निकाल कर लगा कर 10मिनिट के लिए प्रीहीट कर लें ! सबसे पहले आटे को एक छन्नी में आटा,दालचीनी पाउडर, इलाइची पाउडर, जिंजर पाउडर, बेकिंग पाउडर और सोडा डाल कर छान लें !
  • अब एक पैन में गुड़ में 2स्पून पानी डाल कर पिघला लें,यूज़ ठंडा कर लें ! अब एक बाउल में पिघला गुड़ डाल दें, अब इसमें दही, तेल डाल कर मिक्स करें !
  • अब इसमें थोड़ा थोड़ा करके आटा डाल कर मिक्स करें, अब इसमें जरूरत के अनुसार मिल्क और टूटी फ्रूटी भी डाल कर मिक्स करें, !
  • अब एक केक टिन में चारों और तेल लगा कर रख लें, अब बेटर को टिन में डाल कर ऊपर से काजू, बादाम टूटी फ्रूईटी और तिल से सजा दें !
  • अब इसे कुकर में डाल कर मीडियम तो लोग फ्लेम पर 40-45मिनिट के लिए बेक कर लें ! ओवन के लिए 180 डिग्री पर 25-30मिनिट के लिए बेक कर लें !