मुंग दाल का पीठा

Copy Icon
Twitter Icon
मुंग दाल का पीठा

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1/2 कटोरी मुंग दाल


  • 1 1/2 कटोरी दूध


  • 1 1/2 कटोरी पानी


  • 2 चमच देशी घी


  • 1 कटोरी चावल का आटा


  • 250 ग्राम देशी घी तलने के लिए


  • 2 कटोरी चीनी


  • 2 कटोरी पानी


  • 1/4 चमच केशर काड्या


  • 1/2 चमच इलायची पावडर


  • 2-3 चमच काजू बादाम टुकड़े

Directions

  • मुंग दाल धोकर कुकर में 2 चमच घी गर्म करके उसमें डालकर अच्छी तरह सौते करना।
  • अब उसमें दूध और पानी डालकर 3-4 शिटी निकालकर पका लेना।
  • पकाई हुई दाल को अच्छी तरह मिलाना।
  • अब उसमें केशर डालकर थोडा गाढा होने के लिए गॅस पर रखकर हिलाते रहना।
  • अब उसमें चावल का आटा डालना।
  • अब अच्छी तरह मिलाना।
  • अब इसे अच्छी तरह मसलकर आटा गुंथ लेना।
  • अब इस आटे के छोटे छोटे गोले बनाकर हलकासा दबाकर छुरी से 8 समान काट लगाना।
  • सभी पीठे काप लगाकर तैयार रखना।
  • अब कढ़ाई में घी गर्म करके उसमें पीठे डालकर अच्छी तरह तल लेना।
  • दोनों बाजूसे अच्छी तरह धीमी आचपर सनहरा होने तल लेना ।
  • अब एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर चाचनी बनाना। अब उसमें केशर और इलायची पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाना।
  • अब उसमें तले हुए पीठे डालकर 20-25 मि. रखना।
  • काजू बादाम टुकड़े डालकर सर्व्ह करना।