काला गुलाब जामुन

Copy Icon
Twitter Icon
काला गुलाब जामुन

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 6
  • 1कप मावा 60 ग्राम पनीर 1/4कप मैदा 1/4स्पून बेकिंग पाउडर 1/4स्पुन इलाइची पाउडर गुलाब जामुन तलने के लिए घी /तेल चासनी के लिए -- 2कप शुगर 1कप पानी 1/2स्पून इलाइची पाउडर 1स्पून बारीक़ कटी पिस्ता

Directions

  • सबसे पहले छेने को एक प्लेट में डाल कर अच्छे से हाथों से मसल कर चिकना कर लें !
  • अब दूसरे प्लेट में मावा डाल कर मसल कर चिकना कर लें,
  • अब इसमें पनीर डाल कर अच्छे मिक्स कर लें !
  • अब इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर और इलाइची पाउडर डाल कर अच्छे से चिकना होने तक मिक्स करें !
  • अब एक पैन में, शुगर, इलाइची और पानी डाल कर मिक्स कर अब इसे 4-5मिनिट पका लें, अब उँगलियों से चेक करें, दोनों उँगलियों के बीच चिपक रही हैं तो चासनी तैयार हैं !
  • अब इस मिश्रण से छोटे छोटे गोले बना लें, अब एक कढ़ाई में तेल /घी गरम कर एक एक करके गुलाब जामुन डाल दें !
  • अब इसे भूरा होने तक तल लें, सभी इसी प्रकार तल कर निकाल लें !
  • अब इसे मीडियम गरम चासनी में डाल कर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें,
  • उसके बाद इसे एक प्लेट में निकाल कर ऊपर से कटी पिस्ता डाल कर सर्व करें !