संतरे की बर्फ़ी

Copy Icon
Twitter Icon
संतरे की बर्फ़ी

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 6
  • संतरे की बर्फ़ी सामग्री :- 3-4 संतरे का पल्प ( बीच का भाग छिलका व रेशे उतारकर ) 1/2 कप मिल्क पाउडर 1/2 कप नारियल बुरादा 1/2 कप क्रीम युक्त दूध 1/2 कप शक़्कर ( स्वादनुसार कम या ज्यादा ले सकते हैं ) 1 चम्मच घी 1 चम्मच इलायची पाउडर कुछ कटे हुए मेवे

Directions

  • विधि :- 1) पैन में घी डाले और फिर दूध डालकर 1-2 उबाल लें 2) अब मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाए चम्मच से लगातार चलाते रहें आंच को धीमा रखें 3) मिल्क पाउडर में अब चीनी डाले , शक़्कर पिघलेगी इसे चम्मच से लगातार चलाए बीच में इलायची पाउडर मिलाए 4) 2-3 मिनट बाद इसमें सन्तरे का पल्प डाले और भूनें इसके पानी सोखते ही नारियल बुरादा मिलाए 5) अब मेवे डाले थोड़े मेवे बचा ले , भूनते हुए मिश्रण कड़ाई / पैन का तल व किनारे छोड़ देगा अब एक प्लेट में घी से ग्रीस करकें मिश्रण को फ़ैलाए और 5-6 घंटे के लिए रूम टेम्प्रेचर पर ठंडा करें ,और फिर टुकड़ों में काट लें नोट :- इसे फ्रिज में नहीं रखें