शाही सेवँई

Copy Icon
Twitter Icon
शाही सेवँई

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1/2 कप मोटी सेवँई


  • 1/2 कप बारीक सेवँई


  • 3/4 कप शक्कर


  • 1/2 चम्मच इलायची पाउडर


  • 2 चम्मच घी


  • 1चम्मच काजू कटे हुए


  • 1 चम्मच बादाम कटे हुए


  • 1 चम्मच किशमिश


  • 1 चम्मच सूखा नारियल कटा हुआ


  • 2 चम्मच मखाना


  • 2 कप दूध


  • 2 चम्मच खोवा


  • 1/2 चम्मच केवड़ा एसेंस

Directions

  • एक कढ़ाई में घी गरम करके सारे मेवे भून कर निकाल लिए
  • फिर सेवई भी भून लिए
  • अब उसी कढ़ाई में शक्कर डालकर गरम किए थोड़ा मिश्रण बटर पेपर में निकाल लिए सजाने के लिए,
  • अब दूध डाल कर उबाल लिए फिर इलाइची पाउडर और खोवा मिला दिए
  • अब भुनी सेवई मिला कर पका लिए
  • दूध सूखने पर गैस बंद कर के केवड़ा एसेंस मिला दिए
  • अब एक कांच के कटोरे में सेवई लेकर भुने हुए मेवे और शक्कर का बना डिजाइन सजा कर सर्व किए चाहे तो ठंडा करके भी खा सकते हैं।