रसगुल्ला

Copy Icon
Twitter Icon
रसगुल्ला

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1 लीटर दूध


  • 2 चमची नींबू रस


  • 1 चमची कॉर्नफ्लोर


  • 300 ग्राम चीनी


  • 4-5 केसर


  • 2 चमची डॉयफ्रूयस

Directions

  • दूध को उबाल दीजिये, उबाल आने के बाद गेस की आंच बंध कर दिजिये, दूध को थोड़ा ठंडा होने दीजिए
  • अब नीबू के रस में थोड़ा पानी मिलाएं, दूध में थोड़ा थोड़ा नीबू का रस डाले, अछे से चलाते रहिये, दूध पूरा फट जाना चई
  • अब मुसलिन कपडे से पूरा छान लिजिये, 2-3 बार अछे से धो लीजिये, हमारा छैना तयार है
  • अब छैना को अच्छे से 10-12 मिनीट के लिए मसेल दीजिये
  • अब उस मे कॉर्नफ्लोर मिलाए, अछे से मिक्स किजिये
  • अब उस मे से छोटे छोटे गोल बोल बनाए
  • अब एक पैन में चीनी और पानी डाल के उबालें, चीनी disslove हो जाये तब उस मे बॉल्स डाले फ़ास्ट आँच पर 10 -12 मिनीट तक उबालाये
  • अब ठंडा होने के लिए रख दीजिए, अब एक स्वेविंग बाउल में डाल के उपर से ड्राई फ्रूट्स से गार्निश किजिये