ब्लॉसम चॉकलेट पॉट

Copy Icon
Twitter Icon
ब्लॉसम चॉकलेट पॉट

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 3
  • मचा केक बनाने के लिए - 2 - 3 कप गेहूँ का आटा


  • 1/4 कप दही


  • 1/4 कप दूध


  • 2-3 कप पिसी चीनी


  • 2 चम्मच गोल्डन मचा पाउडर


  • 1 चम्मच बेकिंग पाउडर


  • 2 चम्मच रिफांइड तेल


  • भापा दोई के लिए - 1/4 कप दही


  • 1/4 कप कंडेन्सड मिल्क


  • 1/8 कप दूध


  • 1/4 चम्मच वनीला एसैंस


  • चॉकलेट पॉट के लिए - 1 कप पिघला मिल्क चॉकलेट


  • 3 डिस्पोजल कागज के कप


  • 1/2 कप कॉको पाउडर


  • 6 ओरियो बिस्किट


  • 3 फूल डंडी सहित

Directions

  • बाउल में गेहूँ का आटा डाले।
  • पिसी चीनी, गोल्डन मचा पाउडर, बेकिंग पाउडर ले।
  • सारी सामग्री को चम्मच से मिला लें।
  • रिफांइड तेल डाले।
  • ¼ कप दही डाले ।
  • ¼ कप दूध डालकर मिला ले और गांठ रहित घोल तैयार करें।
  • घी से ग्रीस करे मोल्ड में केक मिश्रण डालकर हल्का सा थपथपा ले।
  • स्टीमर में पानी उबाल ले ।
  • केक मोल्ड को स्टीमर में रखकर 20 मिनट भाप में पकाए।
  • 20 मिनट के बाद मचा केक बनकर तैयार हैं।
  • केक के ठंडा होने पर गोल ढक्कन की सहायता से गोल काट ले।
  • भापा दोई के लिए एक बाउल में दही ले।
  • कंडेन्सड मिल्क डालकर मिलाए।
  • वनीला एसैंस डाले।
  • दूध डालकर मिला ले।
  • ग्रीस किए मोल्ड में भापा दोई का मिश्रण डाले।
  • स्टीमर में पानी उबाल ले तथा मोल्ड को स्टीमर में रखकर 10 मिनट मध्यम आँच पर भाप में पकाए।
  • भापा दोई को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखे ।
  • मिल्क चॉकलेट को माइक्रोवेव में पिघला ले।
  • कागज के कप में चम्मच से चॉकलेट लगाए ।
  • 15 मिनट फ्रिज में ठंडा होने के बाद कप से निकाल ले और कॉको पाउडर से लपेट ले।
  • भापा दोई को बाउल में निकाल कर फेंट लें।
  • ¼ कप क्रीम डालकर 10 मिनट फेंट लें।
  • इस तरह से क्रीमी बना ले।
  • चॉकलेट पॉट में भापा दोई क्रीम की सतह बना ले।
  • अब मचा केक का गोल टुकडा डालकर हल्का दबा दे।
  • फिर से भापा दोई क्रीम की सतह बना ले ऐसा 2 बार करे।
  • ओरियो बिस्किट की क्रीम हटाकर चूरा कर लें और चॉकलेट पॉट पर डाल दें।
  • फूल लगाकर चॉकलेट पॉट को सजाए।
  • ब्लॉसम चॉकलेट पॉट बनकर तैयार हैं सर्व करें।