कसाटा संडे आइसक्रीम केक

Copy Icon
Twitter Icon
कसाटा संडे आइसक्रीम केक

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 3 कप मैदा 1 3/4कप चीनी 3 टेबलस्पून अनस्वीटेंड कोका पाउडर 1 टी स्पून बेकिंग सोडा 1 कप बटर मिल्क 1/2कप बटर क्यूब 3 /4 कप कुकिंग ऑयल 1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर 1 टेबलस्पून रेड फूड कलर/या चुकन्दर का रस 1 टेबलस्पून वैनिला एसेंस 500ml आइस-क्रीम 1/2कप मिक्स डॉयफ्रूट्स

Directions

  • सबसे पहले मैदा,कोको पाउडर, चीनी,मिल्क पाउडरऔर बेकिंग सोडे को मिलाकर मिक्स करें। 🍰अब इसमें एक -एक क्यूब बटर डालते हुए बीटर से फेटे । 🍰अब इसमें ऑयल बटर मिल्क और वैनिला एसेंस और मिलाकर के बैटर तैयार कर ले । 🍰अब इसके दो भाग करें और एक भाग में रेड कलर या चुकंदर का रस मिला दे।
  • अब हमारे पास एक रेडवेलवेट बैटर और एक चॉकलेट बैटर तैयार है।
  • अब कुकर में 2 मिनट के लिए नमक डालकर तेज आंच पर गर्म करें। सिटी निकाल दे। 🍰अब 1 केक टिन लेकर उसे ग्रीस करें और तैयार चॉकलेट बेटर को डालकर कुकर में रखें ।
  • 20 मिनट पर एकदम धीमी आंच पर रखे। हमारा केक तैयार हो जाएगा। 🍰रेड वेलवेट बेटर को भी कुकर में डालकर इस तरह बेक कर ले। 🍰दोनों केक को ठंडे होने पर केक टीन से बाहर निकाल ले अब इनकी एक-एक स्लाइस काट ले ।
  • अब एक स्लाइस ले और उस पर दो-तीन स्कूप आइसक्रीम डालकर अच्छे से फैला दें और दूसरी स्लाइड से ढक दे
  • मैंने इसमें ओरियो आइसक्रीम और राजभोग आइसक्रीम काम में ली हैं आप कोई भी आइसक्रीम काम में ले सकते हैं।
  • अब थोड़ी देर के लिए फ्रीजर में रख दें अब फ्रीजर से बाहर निकाले और इसके ऊपर तीन से चार आइसक्रीम स्कूप लगाकर फिर से फैला दें । 🍰अब इस पर बारीक कटे बादाम,पिस्टे,चोको सेव आदि से सजा कर एक घंटा फ्रीजर में रख दें।
  • अब इसे फ्रिजर से बाहर निकाले इसके चारों किनारों पर रेड वेलवेट केक का चूरा बनाकर चिपका दें और स्लाइस में काटकर ठंडा ठंडा कसाटा संडे आइसक्रीम केक सर्व करें।