कच्चे पपीते का घेवर

Copy Icon
Twitter Icon
कच्चे पपीते का घेवर

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 4
  • #कच्चे पपीते का घेवर ( पनीर रबड़ी के साथ ) सामग्री :- 1 कच्चा मध्यम आकार का पपीता चुटकी भर केसर फ़ूड कलर 1 कप चीनी पनीर की रबड़ी के लिए सामग्री : 1 लीटर दूध 250 ग्राम पनीर स्वादानुसार चीनी कुछ कटे हुए मेवे

Directions

  • विधि :- 1) पपीते को छीलकर गोलाकार थोड़े मोटे काट लें 2)इसे थोड़ा सा नमक ,नींबू व पानी में भिगोंकर 10-15 मिनट के लिए रखें 3) अब पानी से निकाल कर इसे प्लेट में रखें एक गहरे ,चौड़े बर्तन में चीनी डाले 1/4 कप पानी डाले और आंच पर चढ़ाए जब चीनी घुल जाए तब इसमें फ़ूड कलर व पपीते को डाले आंच को मध्यम से लौ पर रखें और ढ़क कर पपीते को नरम होने तक पकाएं 4) अब रबड़ी के लिए मोटे तल के  बर्तन में दूध को उबालें उबलने पर उपर आई मलाई को किनारे में चिपकाए जिससे रबड़ी लच्छेदार बने 5) दूध उबलते हुए जब आधा हो जाए तब पनीर व चीनी मिलाए इसे रबड़ी जितना गाढ़ा करें तैयार रबड़ी के किनारे की मलाई को चम्मच से निकाल कर पूरी रबड़ी एकसार करें 6)अब पपीते को चासनी से निकलकर प्लेट में रखें चम्मच से रबड़ी को पपीते के चारों ओर फ़ैलाए और उपर से मेवे से सजाएं तैयार पपीते के घेवर को फ़्रिज में रखें और ठंडा ठंडा सर्व करें