गोभी टिक्का

Copy Icon
Twitter Icon
गोभी टिक्का

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1 कप गोभी के पीस


  • 2 चम्मच बेसन


  • 3 चम्मच सरसों का तेल


  • 1 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/2 चम्मच हल्दी


  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर


  • 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट


  • 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर


  • 1/2 चम्मच चाट मसाला


  • 1 चम्मच नीबू का रस


  • 1/4 चम्मच ओरेंज रंग


  • 2 चम्मच गाढ़ी दही

Directions

  • एक बर्तन में पानी गर्म कर के नमक और विनेगर डाल दिए
  • फिर गोभी के पीस डाल कर 5 मिनट उबाल लिए
  • फिर छान कर अलग रख दिए
  • अब एक कढ़ाई में तेल गर्म कर के बेसन भून लिए
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च मिलाकर एक बाउल में डाल दिए
  • अब इसमें दही, नमक, 1/2 चम्मच लाल मिर्च, ओरेंज रंग और सारे मसाले डाल दिए
  • फिर नीबू का रस मिला दिए
  • अब अदरक लहसुन का पेस्ट मिलाकर गोभी के पीस मिला कर 10 मिनट ढककर रख दिए
  • अब स्टिक्स में लगा कर गैस में धीमी आंच में सेंक लिए
  • चाट मसाला और नीबू का रस छिड़क कर सर्व किए