धनिया वडी

Copy Icon
Twitter Icon
धनिया वडी

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 10
  • 2 कप हरी धनिया बारीक कटी


  • 1 1/4 कप बेसन


  • 1 टेबल स्पून लहसुन अदरक हरी मिर्च का पेस्ट


  • 1 टेबल स्पून सफ़ेद तिल


  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर


  • 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर


  • 1 टी स्पून नमक या स्वाद अनुसार


  • 1/2 कप पानी या आवश्यकता अनुसार


  • 1/2 कप तेल

Directions

  • एक कढ़ाई मे 1 बड़ा चम्मच तेल डाल कर हल्का गरम करे फिर अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट डाल कर मिक्स करे ।
  • कटी हुई हरी धनिया डाल कर मिक्स करे लगभग 1 मिनट के लिए मिक्स करे और गैस बंद कर दे।
  • एक बाउल मे बेसन सारे मसाले तिल स्वाद अनुसार नमक डाल कर मिक्स करे लगभग 1 1/2 कप पानी डाल कर मिक्स करे
  • बेसन के घोल को कढ़ाई मे डाल दे और धनिया को अच्छी तरह से घोल मे मिक्स करे।
  • गैस को ऑन करे और मिडियम धीमी आंच पर 5 मिनट लगातार चलाते हुए पकाए।
  • जब मिश्रण गाढा हो जाए तब ढक कर 2 मिनट के लिए पका ले।
  • 2 मिनट के बाद गैस बंद कर दे और मिश्रण को एक तेल लगी थाली मे निकाल ले और एक इंच मोटाई मे फैला ले ।
  • 10 मिनट के बाद जब धनिया वडी सैट हो जाए फिर मन चाहे आकार मे काट ले ।(आप इसे एयर टाईट कंटेनर में भर कर फ्रिज मे 2-3 दिन तक रख सकते है जब खाना हो तो फ्रिज से निकाल कर तले)
  • एक पैन मे तेल डाल कर गरम करे धनिया वडी को मिडियम धीमी आंच पर अलट पलट कर सुनहरा होने तक तल ले।
  • सुनहरी होने पर तेल से निकाल ले इसी तरह सभी तल ले।
  • हमारी धनिया वडी तैयार मनपसंद चटनी या साँस के साथ सर्व करें।