गुजराती पात्रा

Copy Icon
Twitter Icon
गुजराती पात्रा

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 50 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 8-10 अरबी के पत्ते


  • 200 ग्राम बेसन


  • 1 चम्मच नमक या स्वादानुसार


  • 1 चम्मच हल्दी


  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 1 चम्मच धनिया पाउडर


  • 1/2 चम्मच जीरा पाउडर


  • 1 चम्मच गुड़


  • 2 चम्मच इमली का पल्प


  • छौक के लिए - 4 चम्मच तेल


  • 1/2 चम्मच जीरा


  • 1/2 राई


  • 2 चम्मच तिल


  • सजाने के लिए 2 चम्मच कटा धनिया पत्ती

Directions

  • अरबी के पत्ते को धोकर उसकी नसे काटकर निकाल दीजिए।
  • इमली के पल्प में गुड़ मिला लीजिए और इसमें बेसन, नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और जीरा पाउडर डालकर थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लीजिए।
  • अब एक अरबी के पत्ते को बिछाकर ऊपर से तैयार किया घोल लगाकर उसपर दूसरा पत्ता बिछाकर घोल लगाए। यह प्रकिया 4-5 बार दोहराए।
  • फिर पत्ते का रोल बनाकर स्टीमर में 15 मिनट तक स्टीम करे।
  • फिर इसे गोल- गोल काट लीजिए।
  • कढाई में तेल गरम कर उसमें राई, जीरा, और तिल डालकर चटकाए और फिर कटे हुए पात्रा डालकर 3-4 मिनट तक उलट -पलट कर पकाए।
  • ऊपर से कटा धनिया डालकर सर्व कीजिए।