मेथी-राईस

Copy Icon
Twitter Icon
मेथी-राईस

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 4
  • बारीक कटी मेथी -2कप


  • पके चावल- 4 कप


  • बारीक कटा टमाटर-2बड़े


  • बारीक कटा प्याज-1


  • बारीक कटा लहसुन-1टीस्पून


  • बारीक कटा अदरक-1टीस्पून


  • लाल मिर्च पाउडर-1टीस्पून


  • धनिया पाउडर-2टीस्पून


  • गरम मसाला-1टीस्पून


  • जीरा-1/2टीस्पून


  • ईलायची-1


  • लौंग-2-3


  • दालचीनी-1टुकड़ा


  • नमक -1 1/2टीस्पून


  • घी-2टेबलस्पून

Directions

  • कड़ाही मे घी गर्म करे,उसमे जीरा ,लौंग ,ईलायची और दालचीनी डालकर खुशबू आने तक भूने
  • अब घी मे प्याज डालकर सुनहरा रंग आने तक भूनले
  • अदरक लहसुन डालकर 2-3मिनट भूने
  • अब कटे टमाटर डालकर पकाऐ
  • टमाटर नर्म होने पर सभी सुखे मसाले (लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर,गर्म मसाला और हल्दी) डालकर भूने
  • मसाले जब तेल घी छोड़ दे तब इसमे कटी हुई मेथी डालकर मिलाऐ
  • नमक डालकर मेथी और मसालो को मध्यम ऑच पर अच्छे से भुने
  • मेथी भुन जाऐ तब पके हुए चावल मिलाऐ और 4-5मिनट मद्धम ऑच पर और पकाऐ
  • नमक चखकर अगर जरूरत हो तो नमक मिलाऐ और ऑच बंद कर दे
  • तैयार है स्वादिष्ट मेथी राईस गर्मागर्म ही परोसे