पालक मखाना

Copy Icon
Twitter Icon
पालक मखाना

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 18 Min

Total Time : 28 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 400ग्राम पालक 1 कप मखाना 1 बड़ा चम्मच देसी घी या बटर 1-2 बड़ा चम्मच तेल


  • 1 मिडियम आकार का प्याज (मोटे-मोटे टुकड़ों कटा)


  • 1 मिडियम आकार का टमाटर (मोटे-मोटे टुकड़ों मे कटा


  • 5-6 लहसुन की कलियाँ


  • 5-6 काजू के टुकड़ों


  • 1-2 हरी मिर्च


  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला


  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर 1/2 छोटा चम्मच जीरा


  • 1/2 हल्दी पाउडर 1/2" इंच अदरक का टुकडा 2 सूखी साबुत लाल मिर्च


  • 1 1/2 छोटा चम्मच नमक या स्वाद अनुसार


  • 3 कप पानी या आवश्यकता अनुसार 2 कप बर्फ का ठंडा पानी

Directions

  • पालक के पत्तों को डंठल से अलग कर ले और पानी से अच्छी तरह से धो ले।
  • एक पैन मे 2 कप पानी और 1 छोटा चम्मच नमक डाल कर एक उबाल आने दे फिर पालक के पत्ते डाल कर 1 मिनट के लिए पका(ब्लांच) कर ले।
  • ब्लांच पालक को बर्फ के ठंडे पानी हे डाल कर ठंडा कर ले और मिक्सर जार मे डाल कर बारीक पीस ले ।
  • कढ़ाई मे 1 बड़ा चम्मच घी या बटर डाल कर गरम करे फिर मखाने डाल कर मिडियम धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक लगभग 4-5 मिनट भून ले और एक प्लेट मे निकाल ले।
  • अब से कढ़ाई मे 1 छोटा चम्मच तेल डाल कर गरम करे और फिर कटे हुए प्याज ,टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन की कलियाँ, काजू डाल कर मिडियम आंच पर लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट पका ले फिर अदरक का टुकड़ा डाल कर गैस बंद कर दे ।
  • थोड़ा ठंडा होने पर मिक्सर जार मे डाल कर बारीक पेस्ट बना ले।
  • कढ़ाई मे बचा हुआ तेल डाल कर गरम करे जीरा हींग सूखी साबुत लाल मिर्च डाल कर तड़के दे ।
  • प्याज टमाटर का पेस्ट डाल कर 30 सेकंड के लिए मिडियम धीमी आंच पर भूने फिर सारे मसाले डाल कर तेल उपर आने तक भून ले।
  • पालक का पेस्ट डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करे आवश्यकता अनुसार पानी स्वाद अनुसार नमक डाल कर अच्छी तरह मिक्स करे।
  • एक उबाल आने पर मखाने डाल कर (थोडे से मखाने बचा ले सजाने के लिए) मिडियम करे और 4-5 मिनट के लिए पका ले और फिर गैस बंद कर दे।
  • सर्विग बाउल मे निकाल कर भूने मखाने से सज़ा कर गरम गरम रोटी पूरी नान परांठा या स्टीम राइस के साथ सर्व करें।