बथुआ परांठे

Copy Icon
Twitter Icon
बथुआ परांठे

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 5 Min

Total Time : 25 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 2 कप गेंहू का आटा


  • 250 ग्रा बथुआ


  • 1/4चम्मच अजवाइन


  • 1 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/2 चम्मच नमक स्वादानुसार


  • 2 चम्मच घी / रिफाइंड तेल

Directions

  • बथुआ की पतियां तोड़कर साफ करे। धो कर उबाल ले।
  • उबाल कर ठंडा कर पीस ले।
  • एक थाली में आटा ,बथुआ पेस्ट ,मसाले डालकर आटा लगा ले।जरूरत हो तो पानी मिला लें।
  • पेड़ा तोड़कर बेल कर छोटी पूरी बनाकर उस पर घी लगाए
  • एक साइड को मोड दे।
  • दूसरी साइड भी मोड़ दे
  • ऊपर घी लगाए।
  • ऊपर से मोड़ दे।
  • दूसरी भी मोड दे।
  • चकोर परांठा बेल दे।
  • तवा गरम करे।परांठा डाल दे।
  • पलट दे।पलट पलट कर सेके
  • घी लगाए दोनों साइड और सेक ले।
  • दही या सब्जी किसी के साथ भी खाए