पालक कोफ्ता करी

Copy Icon
Twitter Icon
 पालक कोफ्ता करी

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1 कप पालक के पत्ते


  • 1/2 कप पनीर मैश


  • 2 चम्मच तेल


  • 1/2 चम्मच जीरा


  • 1 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट


  • 1 हरी मिर्च कटी हुई


  • 4 चम्मच काजू का चूरा


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/4 चम्मच काली मिर्च


  • 2 चम्मच बेसन


  • 1/4 चम्मच अमचूर


  • 1/2 चम्मच इलाइची पाउडर


  • 1 चम्मच कोर्नफ्लोर


  • 2 चम्मच मैदा


  • 2 चम्मच मक्खन


  • 2 प्याज


  • 1 चम्मच अदरक लहसुन कटा हुआ


  • 2 सूखी लाल मिर्च


  • 1 टमाटर


  • 1/2 चम्मच गरम मसाला


  • 4-5 काजू


  • 1 चम्मच अदरक लंबा पतला कटा हुआ


  • 2 तेजपत्ता


  • 2 छोटी इलाइची


  • 2 चम्मच मलाई


  • 1/2 चम्मच कसूरी मेथी

Directions

  • पालक को अच्छी तरह धो कर उबाल कर छान कर पीस लिए
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके जीरा,हरी मिर्च,अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भून लिए
  • अब बेसन,नमक और काजू का चूरा डाल कर भून लिए
  • गाढ़ा होने पर उतार लिए
  • पनीर में नमक,काली मिर्च,अमचूर,इलाइची पाउडर और कोर्नफ्लोर मिला लिए
  • और छोटे छोटे गोले बना कर पालक के मिश्रण के अंदर भरकर बंद कर दिए
  • अब मैदे में रोल करके तल लिए
  • अब एक कढ़ाई में मक्खन गरम करके जीरा,प्याज,अदरक लहसुन,सूखी लाल मिर्च और काजू डाल कर भून लिए फिर टमाटर डाल कर भून लिए
  • अब थोड़ा पानी डाल कर उबाल लिए फिर उतार कर पीस लिए
  • अब एक कढ़ाई में 1 चम्मच मक्खन और 1 चम्मच तेल गरम करके अदरक के लंबे कटे पीस,इलाइची और तेजपत्ता डाल कर पिसा मसाला डाल कर भून लिए
  • नमक,गरम मसाला और कसूरी मेथी मिला कर भून लिए
  • अब मलाई और थोड़ा दूध डाल कर उबाल लिए
  • अब एक सर्विंग बाउल में पालक के कोफ्ते काट कर लिए,करी डाल दिए और मलाई सजा कर सर्व किए