हरी पाव भाजी

Copy Icon
Twitter Icon
हरी पाव भाजी

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1 गट्टी पालक


  • 1/4 कप हरा धनिया


  • 2 हरी मिर्ची


  • 2 बड़ा चम्मच पुदीना के पत्ते


  • 2 बड़ा चम्मच पाव भाजी मसाला


  • 1/2 फूल गोभी उबला और बारीक कटा हुआ


  • 2 शिमला मिर्च बारीक कटी हुई


  • 5-6 लहसून की कालिया


  • 1 छोटी चम्मच तेल


  • 4 बड़ा चम्मच बटर


  • 1 छोटी चम्मच जीरा


  • 1 प्याज़ बारीक कटी हुई


  • 1/4 कप उबले हुए मटर


  • 2 बारीक कटे हुए हरे टमाटर


  • 2 उबले आलू किसे हुए


  • 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला


  • 1 नीबू का रस

Directions

  • पालक को अच्छे से धो ले, उसे उबलते पानी मे 1 मिनट के लिए डाले फिर तुरंत निकल कर ठंडे पानी मे डाल दे
  • इस पालक को मिक्सर के जार मे डाले फिर इसमे धनियां पत्ती, पोदीना, हरी मिर्ची, लहसुन डाल कर एक पेस्ट बना ले
  • एक पेन ले उसमे तेल और बटर डाले, जब बटर पिघल जाए उसमे जीरा डाल दे. फिर इसमे बारीक कटा हुआ प्याज़ डाले, प्याज़ को अच्छे से भुने
  • अब इसमे बारीक कटी हुई शिमला मिर्च डाले
  • उबाले हुए मटर डाले, फूल गोभी डाले, सब को अच्छे से मिलाए, और धीमी आँच पर 2 से 3 मिनट तक पकाए
  • फिर बारीक कटे हुए हरे टमाटर डाले, नमक डाले और 5 से 6 मिनिट तक पकाए.
  • अच्छे से सब्जियों को मेस कर दे
  • अब उबले किसे हुए आलू डाले, साथ पाव भाजी मसाला, गरम मसाला, हल्दी पाउडर, डाले, अच्छे से मिलाए और आलू मैश करने वाले से मैश कर दे.
  • अब इसमे बारीक पीसा हुआ पालक का पेस्ट डाल दे.
  • अच्छे से मिलाए, अगर जरूरत हो तो पानी डाले
  • मेशर से अच्छे से मेस करे
  • बटर डाले, और अच्छे से मिलाए और 3 मिनट के लिए पकने दे
  • किसे हुए पनीर और लाल मिर्च से सजाए और गरम गरम मसाला पाव के साथ परोसे.