पालक-बैंगन की सब्जी

Copy Icon
Twitter Icon
पालक-बैंगन की सब्जी

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 200ग्राम बैंगन /एक सामान्य आकार का बैंगन


  • 250 ग्राम पालक के पत्ते


  • 1 टेबलस्पून


  • 1/2 टीस्पून जीरा


  • 5-7 करी पत्ता


  • 1/2 टीस्पून मिर्ची पाउडर


  • 1/2टी स्पून धनिया पाउडर


  • 1चुटकी हींग


  • नमक स्वादानुसार एवं 1टी स्पून नींबू का रस

Directions

  • पालक के पत्तो को धोकर अच्छे से साफ करले ,फिर बारीक काटलें
  • बैंगन को भी धोकर छोटे-छोटे टुकड़ो मे काटले
  • अब कड़ाही मे 1 टीस्पून तेल गर्म करे और पालक के टुकड़े और एक चुटकी नमक डाले
  • मध्यम ऑच पर पालक को 2 मिनट पालक पकाऐ
  • पालक पक जाऐ ,तब ऑच बंद कर पालक कड़ाही से निकाल ले
  • कड़ाही मे 1/2टेबलस्पून तेल गर्म करे ,जीरा ,1चुटकी हींग और करीपत्ता चटकाले
  • अब बैंगन के टुकड़े डाले
  • स्वादानुसार नमक मिलाऐ और मध्यम ऑच पर ढककर बैंगन को पकाऐ
  • अगर बैंगन कड़ाही मे चिपके तो थोड़ा पानी छिड़क कर पकाले
  • बैंगन थोड़े नर्म हो जाऐ तब 1/2टी स्पून लाल मिर्च ,1/2टीस्पून धनिया पाउडर डाले
  • मसालो को मिलाकर 1मिनट धीमी ऑच पर पकाले
  • अब बैंगन मे पके हुऐ पालक डालकर और 1 -2 मिनट पकाऐ
  • अंत मे नींबू का रस मिलाए प्लेट मे निकालकर रोटी या पराठो के साथ परोसे
  • मेरी सलाह सब्जी नाॅनस्टिक कड़ाही मे बनाऐ बैंगन चिपकेंगे नही