पालक रावियोली

Copy Icon
Twitter Icon
पालक रावियोली

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • डो बनाने के लिए - स्2 कप मैदा


  • 1 कप सुजी


  • 2 चम्मच बेसन


  • 1 छोटी बंडल पालक


  • 3/4 चम्मच नमक या स्वादानुसार


  • 2 चम्मच तेल


  • स्टफिंग के लिए - 1 कप कद्दूकस किया पननीर


  • 1 कप कद्दूकस किया चीज


  • 3/4 कप गाजर कद्दूकस किया


  • 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर


  • 1 चम्मच मिक्स हर्व


  • 1/2 चम्मच नमक या स्वादानुसार


  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई


  • 2 चममच बारीक कटा धनिया

Directions

  • पालक को साफ कर धोकर 7-8 मिनट तक उबालकर तुरंत ठंडे पानी में रखे।
  • फिर इसे निकालकर मिक्सी में पीस लीजिए।
  • अब एक परात में मैदा, सुजी, बेसन, नमक, तेल और पालक पेस्ट डालकर मिलाकर थोड़ा पानी डालकर साँफ्ट आटा गुथ कर २० मिनट तक ढक कर अलग रखे।
  • इधर स्टफिंग की सभी सामग्री एक प्लेट में निकाल कर मिला लीजिए।
  • अब डो को निकाल कर एक बार फिर मिलाकर लोई बनाकर पतला बेलकर चौकोर आकार में काट लीजिए।
  • एक भाग पर एक छोटी चम्मच भरावन की सामग्री डालकर दूसरे भाग से कवर कर किनारे मे पानी लगाकर दबाव।
  • फिर काँटा चम्मच से चार साईड दबा दीजिए। इसी तरह भी रावियोली बना लीजिए।
  • जिस पानी में हमने पालक उबाला था उसी में और पानी डालकर 1 चम्मच तेल और आधा चम्मच नमक डालकर उबाल आने पर एक - एक कर तैयार रावियोली डालकर लगभग 8-10 तक उबल लीजिए। आप देखेगे कि रावियोली पानी के ऊपर तैर रही समझा हो गया और फिर इसे पानी से निकाल दीजिए।
  • इसे साँस या कोई भी डिप के साथ परोसे।