- Meal Type
- Ingredient
- Cuisine
- Seasonal
- Dish
- Drinks
Please connect to Internet to continue
Description
Cooking Time
Preparation Time : 5
Cook Time : 15
Total Time : 20
Ingredients
Serves 3
1 कप बेसन
1 टी स्पून नमक
1/2 टी स्पून अजवाइन
1 चुटकी /1/4टीस्पून हल्दी
पानी आवश्यकतानुसार
8-10 पालक के पत्ते
1/2 कप दही
1/4 टीस्पून काला नमक
1/4टीस्पून भुना जीरा पाउडर
1/4टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टेबल स्पून प्याज़ बारीक कटा
1टेबल स्पून टमाटर बारीक कटा
1 हरी मिर्च बारीक कटा
1टेबलस्पून उबला अंकुरित चना
1टेबल स्पून मिठी चटनी(इमली की चटनी)
1टेबल स्पून तीखी चटनी चटनी
1-2टेबल स्पून सेव
1/2टीस्पून चाट मसाला
Directions
सबसे पहले पालक के पत्तो को धोकर सुखाले
अब एक बाउल में बेसन ,चावल का आटा , अजवाइन, पानी ,एक चुटकी हल्दी और नमक डालें
फिर इसको अच्छे से फेंटकर स्मूद घोल बना लेंगे। अगर जरूरत पड़े तो थोड़ा और पानी मिला लें
फिर पालक के पत्ते ले और इन्हें बेसन के घोल में डुबोऐ ताकि पत्ता बेसन के घोल से पूरी तरह ढक जाएं
फिर इन्हें गर्म तेल मे डालकर डीप फ्राई कर निकाले ,सभी पकोड़े इसी प्रकार तलकर अलग रखे
अब तले हुऐ पालक पत्ता को प्लेट में लगा ले और फिर इस पर दही डाले
फिर भुना जीरा पाउडर , काला नमक, प्याज़, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, टमाटर, अंकुरित चना और स्वादानुसार नमक छिड़के
अब तीखी चटनी और मीठी चटनी डाले
अब अंत में चाट मसाला और सेव से गार्निश करें और तुरंत सर्व करें
Shanta Singh
8 Recipes