पालक पत्ता चाट

Copy Icon
Twitter Icon
पालक पत्ता चाट

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1 कप बेसन


  • 1 टी स्पून नमक


  • 1/2 टी स्पून अजवाइन


  • 1 चुटकी /1/4टीस्पून हल्दी


  • पानी आवश्यकतानुसार


  • 8-10 पालक के पत्ते


  • 1/2 कप दही


  • 1/4 टीस्पून काला नमक


  • 1/4टीस्पून भुना जीरा पाउडर


  • 1/4टीस्पून लाल मिर्च पाउडर


  • 1 टेबल स्पून प्याज़ बारीक कटा


  • 1टेबल स्पून टमाटर बारीक कटा


  • 1 हरी मिर्च बारीक कटा


  • 1टेबलस्पून उबला अंकुरित चना


  • 1टेबल स्पून मिठी चटनी(इमली की चटनी)


  • 1टेबल स्पून तीखी चटनी चटनी


  • 1-2टेबल स्पून सेव


  • 1/2टीस्पून चाट मसाला

Directions

  • सबसे पहले पालक के पत्तो को धोकर सुखाले
  • अब एक बाउल में बेसन ,चावल का आटा , अजवाइन, पानी ,एक चुटकी हल्दी और नमक डालें
  • फिर इसको अच्छे से फेंटकर स्मूद घोल बना लेंगे। अगर जरूरत पड़े तो थोड़ा और पानी मिला लें
  • फिर पालक के पत्ते ले और इन्हें बेसन के घोल में डुबोऐ ताकि पत्ता बेसन के घोल से पूरी तरह ढक जाएं
  • फिर इन्हें गर्म तेल मे डालकर डीप फ्राई कर निकाले ,सभी पकोड़े इसी प्रकार तलकर अलग रखे
  • अब तले हुऐ पालक पत्ता को प्लेट में लगा ले और फिर इस पर दही डाले
  • फिर भुना जीरा पाउडर , काला नमक, प्याज़, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, टमाटर, अंकुरित चना और स्वादानुसार नमक छिड़के
  • अब तीखी चटनी और मीठी चटनी डाले
  • अब अंत में चाट मसाला और सेव से गार्निश करें और तुरंत सर्व करें