पालक मसाला धुस्का

Copy Icon
Twitter Icon
पालक मसाला धुस्का

Description

Cooking Time

Preparation Time :25 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 5
  • 2 कप चावल


  • 1/2 कप चना दाल


  • 1/2 कप उड़द दाल


  • 5-7 कलियाॅ लहसुन की


  • 1 टुकड़ा अदरक


  • 2-3 हरी मिर्च


  • 2 कप पालक


  • 1टी स्पून नमक /स्वादानुसार


  • 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर


  • 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर


  • 1/4 टी स्पून गरम मसाला और तेल आवश्यकतानुसार तलने के लिऐ

Directions

  • दाल -चावल को 5-6 घंटे के लिऐ भीगोकर धो ले एक साथ
  • पालक को धोकर बारीक काट ले ,अदरक के छोटे टुकड़े कर रखले
  • भीगोए हुऐ दाल-चावल पालक लहसुन मिर्ची और अदरक को मिक्सर जार मे निकाल ले
  • थोड़ा पानी डालकर गाढा घोल पीस ले
  • तैयार घोल को बड़े प्याले मे निकाल ले ,ध्यान रहे घोल ज्यादा गाढा या ज्यादा पतला न बने
  • अब नमक ,जीरा -धनिया पाउडर और गरम मसाला मिलाले
  • कड़ाही मे तेल गर्म करे और कलछुल से घोल डाले
  • दोनो ओर से कुरकुरे होने तक मध्यम आँच पर तलकर कड़ाही से निकाले
  • पेपर नैपकिन पर निकाल कर रखें , अतिरिक्त तेल सोखने के लिऐ
  • सभी धुस्के इसी प्रकार बारी-बारी से तलले और ,गर्मागर्म परोसे , आलू -चने की सब्जी या तीखी चटनी के साथ