भाजी वड़ा ( चना भाजी से बने )

Copy Icon
Twitter Icon
भाजी वड़ा ( चना भाजी से बने )

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 4
  • भाजी वड़ा ( चना भाजी से बना ) सामग्री :- 200 ग्राम चना भाजी ( डंठल से नरम पत्तियों को अलग कर लें ) 1 कप बेसन 1 चम्मच चावल का आटा 1/4चम्मच हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच नींबू का रस 1 चम्मच अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट 1/4 चम्मच हींग 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा नमक स्वादानुसार 1चम्मच साबुत धनिया भून कर दरदरा पीस लें 1/2 चम्मच जीरा पाउडर वड़ा तलने के लिए तेल

Directions

  • विधि :- भाजी को धोकर बारीक़ काट लें अब तलने वाले तेल को छोड़कर सभी सामग्री को भाजी में मिलाए और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें अब पैन / कड़ाई में तेल गरम करें घोल के मध्यम आकार के बॉल बनाकर तेल में तले आंच मध्यम रखें अब इन बॉल को किसी प्लेट या हाथ से दबाकर चपटा करें और इन्हें फिर से तेल में डालकर कड़क गुलाबी सेके सभी वड़े इसी प्रकार तैयार करें और गरमागरम चटनी ,चाय के साथ परोसें