हरे लहसुन टिक्की

Copy Icon
Twitter Icon
हरे लहसुन टिक्की

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 25 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 250 ग्राम उबले ओर मसलें हुवे आलू


  • 1 कप बारीक कटा हुवा हरे लहसुन


  • 1 कप बारीक कटे हुवे धनियां


  • 2 हरि चिली


  • 1 अदरक का टुकड़ा


  • 1 चमची लाल मिर्च पाउडर


  • 1/2 चमची हल्दी


  • 1 चमची गरम मसाले


  • 1/2 चमची जीरा


  • 1नमक स्वाद अनुसार


  • 1.5 कप बेसन


  • 5 कप तलने के लिए तेल

Directions

  • हरे लहसुन, धनियां, हरि मिर्च, अदरक को मिक्सी में पीस के पेस्र्ट बना लीजिए
  • उबले हुवे आलू में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी,गरम मसलो, जीरु, नमक, पिसी हुई पेस्र्ट डाल के अछे से मिक्स किजिये
  • अब उस मे से छोटे छोटे बॉल्स बनाएं
  • अब एक बाउल में बेसन लिजिये,उस मे हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक,पानी डाल के अछे से मिक्स किजिये, ज्यादा घट नही बना है
  • अब बॉल्स को बेसन के गोल में से डीप कर ले फ्राई किजिये, लाइट ब्राउन होने तक फ्राई करना है,
  • अब बॉल्स को हाथ से थोड़ा प्रेस कर के दूसरी बार गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई किजिये, लीजिये तयार है हरे लहसुन टिक्की