धनिया कप ढोकला विथ सॉलसा

Copy Icon
Twitter Icon
धनिया कप ढोकला विथ सॉलसा

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 12 Min

Total Time : 22 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कप बेसन


  • 1 कप दही


  • 1 कप हरी धनिया बारीक कटा हुआ


  • 2 हरी मिर्च


  • 4 लहसुन


  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ


  • 1 शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ


  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ 2 लहसुन बारीक कटा हुआ


  • 1 चम्मच चिली फ्लेक्स


  • 2 चम्मच टोमैटो सॉस 1 चम्मच बेकिंग पाउडर


  • नमक स्वादानुसार


  • तेल आवश्यकतानुसार

Directions

  • एक मिक्सर जार में हरी धनिया हरी मिर्च और लहसुन डाले
  • फिर उसको मिक्सर में दरदरा पीस लें चटनी की तरह
  • एक बर्तन में बेसन डाले दही डालें
  • उसको हैंड मिक्सर से अच्छे से मिलाएं
  • फिर उसमें पिसा हुआ हरे धनिए की चटनी डाले
  • उसको अच्छे से मिलाएं
  • फिर उसमें बेकिंग पाउडर और नमक डालकर मिलाएं
  • कप मोल्ड में थोड़ा-सा तेल लगाएं
  • फिर उसमें बेसन के घोल को थोड़ा थोड़ा करके डाले
  • स्टीमर में एक कप पानी डालकर पहले से ही गरम कर के रखे फिर उसमें कप को रख दे
  • और उसका ढक्कन लगाकर 10-12 मिनट तक पकाएं
  • फिर गैस बंद करे और कुछ देर उसको उसी में रहने दें
  • फिर उसका ढक्कन खोल कर निकाल लें
  • एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर गरम करें फिर उसमें लहसुन डालकर कुछ देर चलाएं
  • फिर उसमें कटा हुआ प्याज टमाटर शिमला मिर्च और नमक डालकर मिलाएं
  • फिर ढक्कन लगाकर 3-4 मिनट तक पकाएं सिलो फ्लेम पर
  • फिर ढक्कन खोल कर टोमैटो सॉस और और चिली फ्लेक्स और नमक डालकर मिलाएं
  • उसको कुछ देर भूनें फिर गैस बंद करे
  • कुछ देर ठंडा होने पर मिक्सर जार में डालकर पीस लें
  • एक बर्तन में थोड़ा सा सालसा रख कर फैलाए फिर उसके ऊपर ढोकले को रखें
  • फिर ढोकले के उपर थोड़ा सा सालसा रख करें पत्ते से सजाएं और परोसें