पालक पनीर

Copy Icon
Twitter Icon
पालक पनीर

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 2 गुच्छा पालक


  • 3 प्याज


  • 3 टमाटर


  • 1 चमच अदरक लहुसन पेस्ट


  • 1 दालचीनी


  • 1 तेजपत्ता


  • 2 लाल मिर्च


  • 2 चम्मच गरम मसाला


  • 1 चमच लाल मिर्च पाउडर


  • 1/2 चमच हल्दी पाउडर


  • 1/2 कप मलाई


  • 1 छोटी चम्मच नमक


  • 1आवश्यकता अनुसार तेल


  • 1आवश्यकता अनुसार घी

Directions

  • पालक को कट कर के धो लीजिये
  • अब एक पेन लीजिये पानी उबाले फिर उस मे पालक,नमक डाल के उबालें, अब पालक को मिक्सी में क्रश कर लीजिए स्मूथ पेस्र्ट बनाये
  • अब प्याज,टमाटर को मिक्सी में अलग अलग पीस लीजिये
  • अब एक कड़ाई लीजिये,तेल गरम कीजिये अब उसमें दालचीनी, बाधीया,तेजपत्ता, सूके लाल मिर्ची डाल के भुने,अब उस मे अदरक,लहुसन पेस्र्ट डाल के 2-3 मिनीट तक भुने
  • अब प्यास की पेस्ट डाले,5-7 मिनीट तक पक्काये तेल बाहर निकलने लगे तब टमाटर की पेस्ट डाले, तब तक पक्काये जब तक तेल बाहर निकले
  • फिर उस मे सभी मसाले डाले मिक्स कीजिये,अब उस मे पालक का पेस्ट,घी,मलाई डालिये,ऊपर से बड़ी डिश से 5 मिनीट के लिये ढंक दीजिये
  • अब उस मे पनीर डाले मिक्स कीजिये,लीजिय त्यार है पालक पनीर