हरा भरा कबाब

Copy Icon
Twitter Icon
हरा भरा कबाब

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1 गुच्छा पालक


  • 1 कप मटर


  • 1 कैप्सिकम


  • 2 हरी मिर्च


  • 1 कप फलिया


  • 1 चम्मच जीरा


  • 100 ग्राम कसा हुवा पनीर


  • 250 ग्राम आलू


  • 1 कप ब्रेड क्रम्स


  • 2 चम्मच कॉर्नफ्लोर


  • 8-10 काजू


  • 1 चम्मच नमक


  • 1 चम्मच लाल मिर्च


  • 1 चम्मच गरम मासालो


  • 1 आवश्यकतानुसार धनिया


  • 1 चम्मच आमचूर


  • 1/2 चम्मच हल्दी

Directions

  • पालक को साफ कर के उबाल दीजिये
  • अब एक कड़ाई लीजिए तेल गरम कीजिये अब जीरु का तड़का लगाए उस के बाद हरि मिर्ची, कैप्सिकम, मटर, फलिया डालिए 5-10 मिनीट पकाये
  • अब एक मिक्सचर का जार लीजिये उस मे उबाली हुई पालक ओर पकाई हुई सभी सब्जी डाल के स्मूथ पेस्ट बनाएं है
  • उबाले हुए आलू और किसा हुवा पनीर पेस्ट में डालयी अच्छे से मिक्स कीजिये
  • अब लाल मिर्च पावडर, गरम मासालो, ब्रेड क्रम्स, कॉर्नफ्लोर, नमक,धनिया,आमचूर, हल्दी ये सब डाल के अच्छे से मिक्स कीजिये
  • अब इस मिक्सचर में से छोटे छोटे कबाब बना हो, उसके ऊपर काजु लगाए,अब इस कबाब को ब्रेड क्रम्स से लपेट लीजिये