पालक सूप

Copy Icon
Twitter Icon
पालक सूप

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 5 Min

Total Time : 15 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1/2 बारीक कटा हुआ प्याज


  • 1.5 कप बारीक कटी हुई पालक


  • 5-7 लहुसन कली


  • 1 तेजपत्ता


  • 1 दालचीनी


  • 1 चम्मच बटर


  • 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर


  • 1/4 कप दूध


  • 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर


  • 1 स्वादानुसार नमक


  • 1 नींबू रस

Directions

  • एक कड़ाई में बटर गरम करे अब उस मे तेजपत्ता, दालचीनी, प्याज, लहसुन डाले 3-4 मिनीट तक पकाकये
  • अब उस मे पालक डाले, 3-4 मिनीट के लिए पकाकये
  • अब मिक्सी की जार में डाल के पीस के पेस्र्ट बना दीजिये
  • अब कड़ाई में पेस्र्ट ओर 1 कप पानी डाल के मिक्स किजिये,
  • दूध में कॉर्नफ्लोर मिला एक पेस्ट बना दीजिये
  • उबाल आने के बाद कॉर्नफ्लोर वाली पेस्र्ट डालये, अछे से मिक्स किजिये, 1-2 मिनीट के चलाते रहिये अब उस मे काली मिर्च पाउडर, नमक, नीबू रस डाल के मिक्स किजिये
  • तैयार है पालक सूप