करीपतों की चटनी

Copy Icon
Twitter Icon
करीपतों की चटनी

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Min

Cook Time : 5 Min

Total Time : 10 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कटोरी करीपत्ते


  • 1/2 कटोरी भूनकर पीसी हुई मूँगफली


  • 3-4 चमच तील


  • 1 चमच धना जीरा पावडर


  • 1/2 चमच आमचूर पावडर


  • 2 चमच लाल र्मिच पावडर


  • 1/2 चमच हलदी


  • 1/4 चमच हिंग


  • 3-4 चमच तेल


  • 1 चमच चीनी


  • 1/2 चमच नमक या स्वादानुसार

Directions

  • करीपत्ता धोकर पोछकर सुखाना।
  • तील साफ करना
  • कढाई में तेल गर्म करके उसमें राई हलदी हिंग और तील डालकर अच्छी तरह भून लेना अब उसमें करीपतों को डालकर अच्छी तरह भून लेना।अब उसमें लाल मिर्च पावडर धना जीरा पावडर नमक चीनी आमचूर पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाना।
  • थंडा होने पर हाथोंसे करीपतों को मसल मसलना। चटनी तैयार है। इसे दही मिलाकर भी अच्छा लगता है।