चने का साग मक्के की रोटी

Copy Icon
Twitter Icon
चने का साग मक्के की रोटी

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 45 Min

Total Time : 55 Min

Ingredients

Serves : 2
  • चने का साग 250gm


  • पालक 100 gram


  • चना डाल 1/4 cup


  • बेसन 2tbsp


  • हरिमर्च 2


  • लहसुन 9 कलिआ


  • अदरक 1/2 इंच


  • 1tsp जीरा


  • 1/4 tsp हींग


  • 1/2 tsp नमक


  • 1tbsp तेल सरसो

Directions

  • कुकर मे चना डाल धूल कर डालें, एक गिलास पानी नमक डालकर एक सिटी आने तक पकाएं
  • ज़ब तक दाल पक रही है तब तक चना साग, पालक साग को महीन काट ले. मिर्च भी उसी मे काट ले
  • कुकर की प्रेशर निकाल कर साग मिर्च सहित डालकर 4/5 सिटी आने तक पकाएं
  • बेसन को 1/4 कप पानी मे घोल ले. गुठलिया न रहें
  • कुकर का प्रेशर निकाल कर बेसन घोल डालकर धीमी आंच पर पकने दें. ज़ब तक साग गाढ़ा न हो जाये और बेसन पक न जाये.बीच बीच मे चलाते रहें
  • चमचे मे तेल गरम करें, जीरा, हींग, लालमिर्च, लहसुन अदरक काट कर भूनें और साग मे डालकर ढकन लगा दें.
  • मक्के या बाजरा रोटी साथ सर्व करें