- Meal Type
- Ingredient
- Cuisine
- Seasonal
- Dish
- Drinks
Please connect to Internet to continue
Description
Cooking Time
Preparation Time : 10
Cook Time : 45
Total Time : 55
Ingredients
Serves 2
चने का साग 250gm
पालक 100 gram
चना डाल 1/4 cup
बेसन 2tbsp
हरिमर्च 2
लहसुन 9 कलिआ
अदरक 1/2 इंच
1tsp जीरा
1/4 tsp हींग
1/2 tsp नमक
1tbsp तेल सरसो
Directions
कुकर मे चना डाल धूल कर डालें, एक गिलास पानी नमक डालकर एक सिटी आने तक पकाएं
ज़ब तक दाल पक रही है तब तक चना साग, पालक साग को महीन काट ले. मिर्च भी उसी मे काट ले
कुकर की प्रेशर निकाल कर साग मिर्च सहित डालकर 4/5 सिटी आने तक पकाएं
बेसन को 1/4 कप पानी मे घोल ले. गुठलिया न रहें
कुकर का प्रेशर निकाल कर बेसन घोल डालकर धीमी आंच पर पकने दें. ज़ब तक साग गाढ़ा न हो जाये और बेसन पक न जाये.बीच बीच मे चलाते रहें
चमचे मे तेल गरम करें, जीरा, हींग, लालमिर्च, लहसुन अदरक काट कर भूनें और साग मे डालकर ढकन लगा दें.
मक्के या बाजरा रोटी साथ सर्व करें
Anita Uttam Patel
75 Recipes