- Meal Type
- Ingredient
- Cuisine
- Seasonal
- Dish
- Drinks
Please connect to Internet to continue
Description
Cooking Time
Preparation Time : 15
Cook Time : 15
Total Time : 30
Ingredients
Serves 5
1कप ताजे मटर
1कप पालक के पत्ते
2(सामान्य आकार के) उबले आलू
2हरी मिर्च
3-4 लहसुन की कली
1इंच अदरक का टुकड़ा
2टेबलस्पून बेसन
3-4टेबलस्पून ब्रेड क्रम्ब्स
1/2टी स्पून गर्म मसाला
1/2टी स्पून आमचूर पावडर
1/2टी स्पून चाट मसाला
नमक -सवादानुसार (1टीस्पून लगभग)
3-4टेबलस्पून तेल
Directions
मटर और पालक के पत्तो को अच्छे से साफ कर उबाले और पानी निथार कर अलग रख ले
एक पैन गर्म कर बेसन को 2-3मिनट सूखा भूनकर निकालले
ग्राइंडर जार मे उबले मटर ,पालक ,लहसुन ,मिर्ची और अदरक ले सभी सामग्री को बिना पानी मिलाऐ , ग्राइंड कर पेस्ट बना ले
अब एक मिक्सिंग बाॅउल मे मटर का पेस्ट ,उबले आलू ,गर्म मसाला ,आमचूर ,चाट मसाला ,स्वादानुसार नमक ,2-3टेबलस्पून भुना बेसन और 2टेबल स्पून ब्रेड क्रम्ब्स ले सभी अब एक मिक्सिंग बाॅउल मे मटर का पेस्ट ,उबले आलू ,गर्म मसाला ,आमचूर ,चाट मसाला ,स्वादानुसार नमक ,2-3टेबलस्पून भुना बेसन और 2टेबल स्पून ब्रेड क्रम्ब्स लेकर सभी सामग्री को अच्छे से मिलाए
अब तैयार मिश्रण से थोड़ा मिश्रण लेकर कबाब का आकार दे
एक प्लेट पर ब्रेड क्रम्ब्स फैलाकर कबाब को ब्रेड क्रम्ब्स मे लपेटे
अब पैन मे तेल गर्म कर कबाब डाले मध्यम ऑच पर 4-5 मिनट तक शैलो फ्राई करे
कबाब को उलट-पुलट कर दोनो ओर से पकाले और कड़ाही से सावधानी से निकाल ले
कबाब को कड़ाही से निकालकर पेपर नैपकिन पर रखे अतिरिक्त तेल सोंखने के लिऐ
इसी प्रकार सभी कबाब बनाकर तैयार कर ले गर्मागर्म साॅस या चटनी के साथ परोसे
अगर आप तीखा ज्यादा पसंद हो तो थोड़ी और मिर्ची या पाउडर मिलाले
Shanta Singh
8 Recipes