हरियाली इडली

Copy Icon
Twitter Icon
हरियाली इडली

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 25 Min

Ingredients

Serves : 5
  • 2 कप सूजी


  • 1 1/2 कप दही


  • 1/2 कप पालक पेस्ट


  • 1 चम्मच नमक


  • 1 चम्मच हरीमिर्च का पेस्ट


  • 1/2 चम्मच एनो


  • 1चम्मच तेल मोल्ड के लिए

Directions

  • एक बड़े कटोरे में सूजी,दही,पालक पेस्ट को मिला ले।जरूरत हो तो पानी डालकर इडली का घोल बनाले।
  • हरी मिर्च और नमक डालकर मिला लें। 10 मिनट्स के लिए रख दे। ताकि सूजी फूल जाए।
  • स्टीमर या पतीले में 2 गिलास पानी डालकर गरम करे।
  • इडली स्टैंड में तेल लगा कर चिकना करें।
  • इडली घोल में एनो डालकर अच्छी तरह फैट ले।और इडली सांचे में घोल डाल कर स्टीमर में रखे।
  • स्टीमर को ढक दे। 10 मिनट्स के बाद एक टूथ स्टिक से टेस्ट करे।वो साफ निकलती हैं तोह इडली तैयार है।
  • इडलीको सांभर या अपनी पसन्द की किसी चटनी के साथ खाएं।