पालक पनीर बिरयानी

Copy Icon
Twitter Icon
पालक पनीर बिरयानी

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 2 कप चावल


  • 1 कप पालक कटी हुई


  • 100 ग्राम पनीर कटा हुआ


  • 2 चम्मच तेल


  • 2 चम्मच अदरक लहसुन कटा हुआ


  • 2 टमाटर कटा हुआ 2 चम्मच दही


  • 2 हरी मिर्च


  • 1/2 चम्मच जीरा


  • 2 छोटी इलाइची


  • 1 टुकड़ा दालचीनी


  • 3 लौंग


  • 1 बड़ी इलाइची


  • 2 तेजपत्ता


  • 2 चम्मच पुदीना


  • 2 चम्मच घी


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/2 चम्मच गरम मसाला


  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर


  • 1/2 चम्मच हरा रंग

Directions

  • नोनस्टिक पैन में पनीर के पीस तल कर निकाल लिए,इसी पैन में जीरा और सारे खड़े मसाले ,अदरक लहसुन,हरी मिर्च डाल कर भून लिए , भून जाने पर कटा टमाटर डाल कर भून लिए
  • टमाटर पक जाने पर नमक और सारे मसाले फिर दही डाल कर धीमी आंच में पका लिए
  • अब कटी हुई पालक डाल कर ढककर पका लिए
  • चावल में दुगुना पानी,नमक स्वादानुसार और खड़े मसाले डाल कर पका लिए,पालक के पक जाने पर पनीर मिला कर उतार लिए
  • अब एक पैन में पालक पनीर की एक लेयर लगा कर चावल की लेयर लगा दिए
  • अब हरा रंग छिड़क कर फिर से पालक पनीर की लेयर लगा दिए
  • फिर घी और पुदीने के पत्ते हाथ से तोड़ कर डाल दिए, अब इस पैन को ढककर एक तवे के ऊपर रखकर धीमी आंच में 5 मिनट पका लिए