नेट पराठा

Copy Icon
Twitter Icon
नेट पराठा

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1 कप मेथी


  • 1 कप गेहूं का आटा


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 2 चम्मच तेल


  • 2 हरी मिर्च


  • 1/2 कप बेसन


  • 1/4 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/2 कप पनीर


  • 2 चम्मच चावल का आटा

Directions

  • मेथी के पत्तों को अच्छी तरह धोकर हरी मिर्च मिला कर पीस लिए और गेहूं के आटे में आधा पेस्ट और नमक मिला कर गुंध कर रोटी सेंक लिए
  • अब बेसन में चावल का आटा,नमक,लाल मिर्च ,मेथी का आधा पेस्ट और थोड़ा पानी मिला कर गाढ़ा घोल बना लिए
  • घोल को सांचे में डाल लिए,अब एक नोनस्टिक पैन में जरा सा तेल गरम करके नेट टाईप चिला बना लिए
  • अब मेथी की रोटी के ऊपर पनीर कद्दूकस कर लिए और नमक छिड़क दिए
  • फिर नेट चिला ढककर दही साथ सर्व किए