पालक_चना हुम्मुस

Copy Icon
Twitter Icon
पालक_चना हुम्मुस

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 25 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कप उबले सफ़ेद चने


  • 2 छोटी चम्मच तिल


  • 1 कप कटा पालक


  • 4-5 लहसुन कली


  • 1/2 निम्बू का रस


  • 1 छोटी चम्मच काली मिर्च


  • 1-2 छोटा चम्मच चिली फ्लैक्स


  • 2-3 चम्मच दही


  • 2 चम्मच जैतुन का तेल


  • 1 छोटी चम्मच नमक

Directions

  • सबसे पहले 8-10 घंटे सफ़ेद चने को पानी मे भिगो देंगे !
  • भीगे काबुली चने को ¼ छोटा चम्मच नमक के साथ मध्यम से धीमी आँच पर प्रेशर कुकर में उबाल लें.
  • अब गरम पानी मे कटा पालक डाल कर 1-2 मिनिट के लिए उबाले !
  • फिर उस पानी को निकाल कर ठन्डे पानी से धो कर पालक को ब्लांच करेंगे !
  • अब एक मिक्सी मे उबले चने, ब्लांच पालक, लहसुन कालिया, तिल, काली मिर्च,जैतुन का तेल दही, निम्बू रस चिली फ्लैक्स व आवश्यकतानुसार पानी डालकर पीस लेंगे !
  • एकदम चिकना होने तक पीसें. अगर मिश्रण बहुत सूखा है तो आप इसमें एक दो चम्मच पानी डालकर पीस सकते हैं!
  • सजावट के लिए हम्मस के ऊपर थोड़ा जैतून का तेल (ऑलिव आयिल) डालें अब इसके ऊपर पीसी चिल्ली flax, कालीमिर्च, तिल बुरकाएँ. अब इसे ऊपर से कबुलीचने, पालक पत्ती, व नीबू स्लाइस से सजाएँ.