मैक्सीकन ढोकला

Copy Icon
Twitter Icon
मैक्सीकन ढोकला

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कप सूजी


  • 1/2 कप दही


  • 4 चम्मच पालक का पेस्ट


  • 2 चम्मच हरी चटनी


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा


  • सालसा के लिए 2 चम्मच हरा प्याज


  • 2 चम्मच शिमला मिर्च कटी हुई


  • 2 चम्मच पीली शिमला कटी हुई


  • 2 चम्मच लाल शिमला कटी हुई


  • 1 टमाटर कटा हुआ


  • 1 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ


  • 1/4 चम्मच नमक


  • 1/4 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/2 चम्मच ओरेगैनो


  • 2 चम्मच मैक्सीकन सोस

Directions

  • सूजी में दही और हरी चटनी मिला लिए
  • फिर पालक का पेस्ट, नमक और सोडा मिला लिए
  • फिर इडली के सांचे में डाल कर भाप में पका लिए
  • ठंडा होने पर ऊठा हुआ भाग थोड़ा थोड़ा काट दिए फिर एक नोनस्टिक पैन में जरा सा तेल गरम करके ढोकला को शैलो फ्राई कर लिए
  • सालसा के लिए एक बाउल में तीनों शिमला, टमाटर, प्याज, नमक, लाल मिर्च, ओरेगैनो, मैक्सीकन सोस और हरा धनिया मिला कर ढोकले के साथ सर्व किए