पनीर टिक्का

Copy Icon
Twitter Icon
 पनीर टिक्का

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 6-7 पीस पनीर


  • 2 चम्मच गाढ़ी दही


  • 2 चम्मच काजू का चूरा


  • 1 चम्मच मलाई


  • 1 चम्मच घी


  • 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट


  • 1 चम्मच नीबू का रस


  • 1/4 चम्मच नमक


  • 1/4 चम्मच काली मिर्च


  • 1/4 चम्मच धनिया पाउडर


  • 1/4 चम्मच भुना जीरा पाउडर


  • 1/2 चम्मच गरम मसाला


  • 1/2 चम्मच कसूरी मेथी


  • 2 चम्मच घी तलने के लिए

Directions

  • दही में अदरक लहसुन का पेस्ट, नमक, काली मिर्च, धनिया, जीरा, गरम मसाला, कसूरी मेथी और काजू का चूरा मिला दिए
  • अब घी, मलाई और पनीर के पीस मिला दिए
  • अब एक नोनस्टिक पैन में घी गरम करके पनीर के पीस धीमी आंच में शैलो फ्राई कर लिए
  • बचा हुआ मसाला भी फ्राई कर लिए
  • पनीर के फ्राइड पीस को सर्विंग प्लेट में लिए और फ्राई मसाले को ऊपर डाल कर सर्व किए
  • साथ में प्याज, नीबू और धनिए पुदीने की चटनी भी सर्व किए, दही में धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, नमक, तिल, दालिया और नीबू का रस मिला कर पीस लिए