इंस्टेंट मिल्क केक

Copy Icon
Twitter Icon
इंस्टेंट मिल्क केक

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 25 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 2 कप दूध


  • 2 कप मिल्क पाउडर


  • 1 बडा चम्मच घी


  • 1 चम्मच सजाने के लिए पिस्ते


  • 7-8भीगी केसर


  • 1 बडा चम्मच चीनी


  • 1 छोटी चम्मच निम्बू का रस

Directions

  • सबसे पहले दूध व मिल्क पाउडर को मिलाकर भारी तले की कढ़ाई में 4 से 5 मिनट तक हिलाते हुए चलाएं जिससे वह एकदम गाढ़ा हो जाएगा
  • अब इसमें एक बड़ा चम्मच चीनी मिलाएं और तीन से 4 मिनट और पकाएं
  • अब इसमें नींबू का रस मिला दे जिससे इसमें थोड़े थोड़े दाने पड़ जाएंगे अब इसे हिलाए और इसमें थोड़ा थोड़ा करके घी डालें।
  • जब मिक्सचर कड़ाई के किनारे छोड़ने लगे तब एक केक टिन लेकर मिल्क केक को उस में जमाले और 2 घंटे के लिए ढककर रख दें।
  • अब केक टीन से बाहर निकालकर बरक लगाए और मनचाहे आकार में काटकर बादाम, पिस्ते की कतरन और केसर से सजाएं