साबूदाना लड्डू

Copy Icon
Twitter Icon
साबूदाना लड्डू

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 41
  • 1 कप साबूदाना पांच छ घंटे भींगे हुये


  • 1/2कप शुगर


  • 2बडे चम्मच घी


  • 2 से 3 बूंद आरेंज फूड कलर


  • 4 इलायची कुटी हुई


  • 3-4बादाम कटे हुये

Directions

  • कढाई मे एक बडे चम्मच घी डालकर हल्का गरम करें
  • भींगे हुये साबूदाना को अच्छी तरह धुलकर पानी छानकर कढाई मे डाले
  • कम मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुये पांच से सात मिनट भूने
  • फूड कलर डालकर अच्छी तरह मिलायें
  • शुगर डालकर आंच को मध्यम करके लगातार तब तक चलाये जब तक मिश्रण सूख न जाये
  • बाकी बचा घी और इलायची डालकर अच्छी तरह मिलाकर गैस बंद कर दें
  • मिश्रण को ठंडा होने दें,पूरी तरह ठंडा हो जाने फर हाथ मे थोडी चिकनाई लगाकर मनचाहे आकार के लड्डू बनाये
  • ऊपर से कटे बादाम से सजाकर व्रत मे या त्योहारों मे खायें खिलायें.