अशोका हलवा

Copy Icon
Twitter Icon
अशोका हलवा

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कप मूंग की दाल बिना छिलके वाली


  • 1/4 कप गेंहू का आटा


  • 1/2 कप घी


  • 1/2 कप चीनी


  • 7,8 काजू


  • 1 छोटी चम्मच इलायचीपाउडर


  • 1 चुटकी कलर

Directions

  • सबसे पहले दाल को एक पैन में डालकर भून लें।
  • दाल को एक कूकर में डाल दे और 1 कप पानी डालकर गैस पर रखे और 4,5 सीटी आने तक पकाएं।
  • एक पैन में 2 चम्मच घी डाल दें और काजू भून लें
  • इसी पैन में आटा डालकर धीमी आंच पर भून लें
  • दाल को अच्छे से मसल लें पेस्ट की तरह।
  • जिस पैन में आटा भूना उसी में दाल का पेस्ट डाल दें और थोड़ा घी डालकर मिला ले।
  • दाल का पेस्ट और आटा मिलने के बाद इसमे चीनी डाल दें
  • जब तक चीनी घुल न जाये इसे धीमी आंच पर चलाते रहे।
  • इसमे घी मिला ले और इलायची पाउडर और साथ मे कलर मिला ले और काजू डाल दें।
  • अगर आप कलर नही डालना चाहते है तो मत डाले।
  • गैस बंद करे आपका स्वादिष्ट हलवा तैयार।