कुरकुरी कटोरी चाट

Copy Icon
Twitter Icon
कुरकुरी कटोरी चाट

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1 कप मैदा


  • 1/4 कप सूजी


  • 1 चुटकी अजवाइन


  • 1 कप पालक प्यूरी


  • 200 ग्राम तेल


  • 1 कप भिगोए हुए काबुली चने


  • 1/4 कप मूंगफली


  • 1 कच्चा केला


  • 1 क्यूब चीज


  • 1 चम्मच चिली फ्लेक्स


  • 1/4 चम्मच चाटमसाला


  • 1/2 चम्मच काला नमक


  • 1/2 चम्मच सफेद नमक

Directions

  • काबुली चने को कुकर में 1 सिटी आने तक उबालें और कुकर खोलकर चने पानी से निकालकर 1 घण्टा सूती कपड़े पर फैलाएं
  • 1 बाउल में मैदा,सूजी,पालक प्यूरी,अजवाइन,सफेद नमक, 2 चम्मच तेल और थोड़ा पानी मिलाकर नरम आटा गूथें
  • आटे की लोई लेकर छोटी पूरी बेलें और स्टील की कटोरी के उल्टे तरफ चिपकाए
  • गर्म तेल में ये कटोरी डालें थोड़ी देर में स्टील की कटोरी अलग हो जाएगी उसे बाहर निकाल लें
  • सारी कटोरियाँ ऐसे ही सुनहरी तल कर निकालें
  • उसी तेल में मूंगफली और काबुली चने तल कर निकालें
  • केले को छील कर कद्दूकस करें और तेल में कुरकुरे तल कर निकालें
  • एक प्लेट में काबुली चना,मूंगफली,तले हुए केले,काला नमक और चाट मसाला मिलाएं
  • तैयार कटोरी में इसे भरें और ऊपर से कसा हुआ चीज और चिली फ्लेक्स डालकर सर्व करें