काले बटाणे का निमोना

Copy Icon
Twitter Icon
काले बटाणे का निमोना

Description

Cooking Time

Preparation Time :8 Hr 0 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 8 Hr 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कटोरी काला बटाणा


  • 3 आलू


  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ


  • 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट


  • 3/4 चम्मच नमक


  • 1/2 चम्मच हलदी


  • 1 चम्मच धनिया पाउडर


  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 2 हरीमिर्च बारीक कटी हुई


  • 1/4 चम्मच गरम मसाला पाउडर


  • 1/2 चम्मच जीरा


  • 1 तेजपता


  • 3 चम्मच तेल


  • 2 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

Directions

  • काले बटाणे को धोकर रातभर पानी मे भिगोकर रखे ।
  • सुबह उसे फिर से धोकर कुकर आलु के साथ डालकर 3-4 सीटी लगाकर उबाल लीजिए ।
  • ठंडा होने पर आलू को निकालकर छीलकर काट लीजिए और बटाणे को मिक्सी मे दरदरा पीस लीजिए ।
  • कढ़ाई को गरम कर उसमे 1 चम्मच तेल डालकर कटे हुए आलु को लाल होने तक भुनकर निकाल लीजिए और फिर उसी कढ़ाई मे बचा हुआ तेल, जीरा, हरीमिर्च और अदरक - लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का भुने और फिर उसमे कटा प्याज डालकर सुनहरा होने तक भुने ।
  • अब इसमे नमक, हल्दी, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर भुने और फिर उसमे दरदरा पीसा बटाणा डालकर 5-6 मिनट तक भुने।
  • फिर इसमे 1 गिलास पानी डालकर ढककर मीडियम आँच पर उबाले और जब उबल जाए तब उसमे भुने आलु डालकर 5-6 मिनट तक धीमी आँच पर पकाए ।
  • अंत मे हरा धनिया और गरम मसाला डालकर मिलाए और गैस बंद कर दीजिए ।
  • इसे चावल या रोटी के साथ परोसे ।